चूहों को बिना मारे घर से दूर भगाने के अचूक उपाय, आज ही करें ट्राई
घर में चूहों को लेकर अक्सर लोग परेशान रहते हैं, क्योंकि चूहे ना केवल घर में गंदगी फैलाते हैं बल्कि घर का महंगा इलेक्ट्रॉनिक सामान, बच्चों की किताबें, खिलौने और अलमारी में रखे कीमती कपड़े काट कर काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. घर में चूहों का आना तो बहुत आसान होता है लेकिन इन्हें घर से भगाने में ना जाने कितनी मशक्कत करनी पड़ती है. अधिकतर चूहों को घर से भगाने के लिए बाजार से चूहों को मारने की दवाइयां लेकर आनी पड़ती है, जिससे चूहे तो आसानी से मर जाते हैं लेकिन उन मरे बदबूदार हुए चूहों को उठाकर बाहर करने के लिए घर में कोई तैयार नहीं होता है.
आपके साथ भी यही स्थिति है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे शानदार हैक्स तो फिर क्या आप चूहों को मारे बगैर घर से बाहर कर सकते हैं. आइए जानते हैं…
चूहों को घर से दूर भगाने के अचूक उपाय
पिंजरा लगाकर चूहों को पकड़ लें –
प्याज की बदबू से दूर भागते हैं चूहे
प्याज की गंध बहुत तेज होती है, जो चूहों को ज्यादा पसंद नहीं आती है. चूहों को घर से दूर भगाने के लिए घर के कोनों में प्याज के टुकड़े काटकर लगभग 1 हफ्ते के लिए रख सकते हैं, ऐसा करने से चूहे घर से दूर भाग जाते हैं.
तीखी लाल मिर्ची का पाउडर –
घर के ढेर चूहों को भगाने के लिए लाल मिर्च का पाउडर बेहद कारगर माना जाता है. इससे ना केवल घर के चूहे बल्कि कीड़े-मकोड़े भी भाग जाते हैं, आपको एक स्प्रे बोतल को पानी से भरकर उसमें पांच से छह चम्मच लाल मिर्च पाउडर मिलाकर उन्हें मिक्स कर लेना है. लाल मिर्च को मिक्स करके घर के कोनों में छिड़क दें.
नेफ्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल –