देसी भाभी को डांस करते देख देवर से नहीं हुआ कंट्रोल, सबके सामने भाभी के साथ किया बत्तमीजी….
अगर बात हो डांस की तोआज डांस भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रसिद्ध लेकिन हमारे भारत में तो डांस की बात ही कुछ और होती है कोई भी मौका हो लोग डांस करने से पीछे नहीं हटते चाहे वह तीज त्यौहार हो या फिर कोई शादी विवाह का रसम और रिवाज हर एक परंपरा को निभाते हुए लोग नृत्य करना पसंद करते हैं जैसे कि आजकल बात की जाए तो हरियाणवी गानों की काफी धूम मची हुई है शादी ब्याह से लेकर के बर्थडे पार्टी में भी आजकल इन गानों की धूम मची और हर कोई इन गानों पर डांस कर अपने वीडियोस बनाकर के वायरल कराता रहता है,आज के इस हरियाणवी गाने की श्रृंखला में एक देसी भैया और भाभी का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है तो आइए दिखाते हैं इनका यह डांस परफार्मेंस वाला वीडियो………….

हरियाणवी गाने पर लगाए ठुमके
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि साड़ी पहने भाभी कमाल और भैया सिंपल सी शर्ट और जींस की पैंट में धमाल लगे,दोनों ही एक दूसरे के साथ हरियाणवी गाने पर मस्त होकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं जहां भाभी अपने फेस एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत रही थी वही भैया भी अपने कमाल के डांस परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने नजर आए दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आई लोग इन दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे।
वायरल हो रहा वीडियो
दोनों का तड़कता भड़कता परफॉर्मेंस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी घायल हो गये जहां भाभी ने अपने फेस एक्सप्रेशंस से लोगों का अपना दीवाना बना दिया वहीं भैया के डांस स्टेप और उनके एनर्जेटिक मूव्स ने लोगों को अपना हैरान कर दिया,अगर बात की जाए इन दोनों के डांस की तो इन दोनों ने अपने डांस से पूरे स्टेज पर आग लगा दी। इन दोनों का डांस वीडियो यूट्यूब शॉट्स पर पोस्ट है जिस पर अब तक ढेरों लाइक्स और व्यूज़ के साथ ही ढेरों कॉमेंट्स भी आ चुके हैं।