समुद्र के किनारे रहने वाले मछुआरे समुद्र में जाकर के बड़ी-बड़ी मछलियों को मारकर उन्हें उचित दाम में ब्लैक मार्केट में बेचकर उनका बिजनेस करते हैं, कभी-कभी समुद्र में जाकर बड़ी मछलियां लाने के चक्कर में ऐसे मछुआरों के साथ हादसे भी हो जाते हैं आज के इस वीडियो में भी हम आपको एक ऐसा ही हादसा दिखाएंगे जहां एक व्यक्ति छोटी मछलियों को मारने की जगह बड़ी मछली मारने के लालच में पड़कर खुद उस हादसे का शिकार हो जाता है,तो आइए दिखाते हैं वीडियो…….

मछली मारने गए थे मछुआरे
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो व्यक्ति जो मछुआरे थे वह अपनी बोट लेकर के एक नदी में मछली मारने के लिए गए, जहां एक व्यक्ति मछली मारने के लिए फिशर स्टिक नीचे डालता है, जहां एक बड़ी मछली पकड़ में आ जाती है,जिससे उसका लालच बढ़ जाता है,और लालच वश फिर से स्टिक पानी में डालता है,थोड़ी देर बाद उसे महसूस होता है की बड़ी मछली पकड़ में आ गई है,जिसे पकड़ने के लिए वह पानी के अंदर हाथ डालता है,तभी उसे शार्क मछली दिखती है,जिसे देख वह डर जाता है,लेकिन उस शार्क ने दोनों को अपना शिकार बना लिया।

शार्क मछली ने किया अटैक
शार्क मछली ने दोनों मछुआरों पर अटैक किया और उसके बाद दोनों मछुआरों को अपना शिकार बना लिया वैसे देखने पर तो हर कोई इस वीडियो को देखकर डर जायेगा, लेकिन सोचने वाली बात है कि इतनी छोटी सी नदी में इतनी बड़ी शार्क फिश कहां से आएगी क्योंकि शार्क वह फिश है,जो कि बड़े-बड़े समुद्रों में पाई जाती है उसके लिए छोटी नदी का पानी तो बहुत ही कम पड़ जाएगा क्योंकि यह अक्सर समुद्र के बीचो-बीच गहरे धरातल में पाई जाती हैं इसका साफ मतलब यह है कि यह सिनेमैटोग्राफी के थ्रू यानी कि ग्राफिक्स के थ्रू यह फेक वीडियो क्रिएट किया गया था। यह वीडियो @wild fighter नामक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किया गया था जिस पर अब तक 4.9 मिलीयन व्यूज और 13k लाइक्स आ चुके हैं।

Category :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *