बच्चे ने छेड़ा नाग को तो नाग भी बदला लेने के लिए चढ़ा पेड़ पर, देखें पूरा Video
जैसा कि आप सभी जानते है सांप ऐसा जहरीला जानवर जिससे हर कोई दूर रहना चाहता है। इसके जहर की वजह से लोग इससे दूर रहते है और यह सांप भी इंसानों से दूर ही रहना पसंद करते है। लेकिन जाने अनजाने कभी-कभी इनसे सामना हो ही जाता है। जो ना इनके लिए अच्छा होता है ना हमारे लिए अच्छा होता है।
वैसे तो सांपों से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिल जाते है जो रोंगटे खड़े कर देते हैं। ऐसा ही रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो वायरल होना है जिसमें सांप का ऐसा भयानक रूप देखने को मिला जिसे देखते ही लोगों की रुह हिल जा रही है।
बच्चे के पीछे पड़ गया सांप
वायरल हो रही है वीडियो में आप देख सकते है एक खेत में बच्चा काम करने पहुंचता है। वह खेती करता है उसी दौरान उसका सामना एक सांप से हो जाता है। जिसे देखने के बाद वह डर जाता है और उससे दूर हटने की कोशिश करता है, तभी देखते देखते वहां और सांप आ जाते है। बच्चा डर के मारे पेड़ पर चढ़ जाता है वह।
लेकिन सांप को भी आप देख सकते है वह पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करने लगता है। आप देखेंगे धीरे धीरे से सांप आधे पेड़ तक चढ़ जाता है और बच्चा वहां से आगे बढ़ते बढ़ते पेड़ की डाल से लटक जाता है और खुद को बचाने के लिए शोर मचाने लगता है। जिसकी आवाज सुनकर कुछ लोग यहां वहां पहुंचते है।