बॉलीवुड की यह अभिनेत्रियां फिल्मों में आने से पहले करती थी गंदा काम, नाम जानकार हिल जायेगा दिमाग
बॉलीवुड में हर आयु वर्ग के हिसाब से फिल्में बनती हैं, और इन फिल्मों को छांटने का काम करती है सेंसर बोर्ड। जो फिल्में बच्चों के देंखने लायक नहीं होती उसे कहा जाता है बी-ग्रेड फिल्में। आज भी कई तरह की बी-ग्रेड फिल्में इंडस्ट्री में बन रहीं हैं।
इस इंडस्ट्री में पैसे और शौहरत काफी ज्यादा है कुछ अभिनेत्रियों को इसका चस्का लग जाता है और वे इससे कभी बाहर नहीं निकल पाती। मगर कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी होती हैं जो जल्द ही इस तरह के काम को छोड़ कर साफ सुथरे रोल की तलाश में निकल पड़ती हैं। आज हम उन्हीं मशहूर अभिनेत्रियों के बारे में बात करने वाले हैं जिनका करियर शुरू तो हुआ बी ग्रेड फिल्मों से मगर आज वे इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं।
दिशा वकानी
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे चर्चित शो इसके सभी कलाकार काफी फेमस है। इन सभी कलाकारों में एक कलाकार ऐसा है जिसने अपनी अलग पहचान बनाई है। उस कलाकार का नाम है दिशा वकानी यानी की हम सब की चहेती दयाबेन। दयाबेन ना हो तो पूरा शो सुना लगता है। मगर क्या आप जानते हैं दया बेन ने अपने करियर की शुरुआत बी ग्रेड फ़िल्म से की थी, इस फ़िल्म का नाम था ‘कमसिन-द अनटच्ड’। इस फ़िल्म में दिशा काफी ग्लैमरस अंदाज में नज़र आई थी।
सना खान
फिल्मों को छोड़ धर्म के रास्ते पर चल पड़ी सना खान ने सलमान के साथ फ़िल्म जय हो में काम किया था। हालांकि इससे पहले सना खान काफी बिग्रेड फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। टीवी के रियलिटी शो बिगबॉस से उन्हें खासा नाम मिला था।
रश्मि देसाई
अपने गलैमरस अंदाज से सब ओर जादू चलाने वाली रश्मि देसाई ने टीवी से काफी पहचान कमाई। मगर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में भोजपुरी फिल्मों और हिंदी की बी-ग्रेड फ़िल्म यह लम्हे जुदाई के में काफी हद पार करते हुए अपने जिस्म की नुमाइश की।
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने अभिनेत्री से ले कर माँ तथा अन्य कई किरदारा भी किये। इन दिनों अर्चना कपिल शर्मा के शो में ठहाके लगाते हुए भी दिखाई देती हैं। मगर एक समय ऐसा भी था जब अर्चना बी-ग्रेड फिल्में भी कर रहीं थी।
श्वेता तिवारी
टीवी की सबसे संस्कारी बहुओं की जब भी लिस्ट बनेगी उसमें एक नाम प्रेरणा यानी कि श्वेता तिवारी का भी होगा। उन्होने टीवी सीरियल कसौटी ज़िन्दगी की में अपने किरदार के लिए काफी वाह वाही बटौरी थी। हालांकि टीवी से पहले उन्होंने भी काफी बी-ग्रेड मूवी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।