रोहित की जगह हार्दिक बन सकते है वनडे और टी20 टीम के कप्तान, BCCI जल्द लेगा फैसला.
इन दिनों भारतीय टीम बांग्लादेश में टेस्ट सीरिज खेल रही है. बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरिज में भारत को बांग्लादेश से हार का सामना करना करना पड़ा था. जिसके बाद इस बात पर चर्चा तेज हो गयी थी कि व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौपी जा सकती है. हालाँकि, बुधवार को शीर्ष परिषद् की बैठक में हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौपे जाने को लेकर किसी प्रकार की कोई बात नही हुई.
बता दे कि ऐसा कहा जा रहा है कि नई चयनसमिति के आने से हार्दिक पांड्या का कप्तान बनना तय है. लेकिन, इस बिच एक यह भी दिक्कत है कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस कैसी है कि वह लगातार दो प्रारूप खेल सकते है या नहीं. इस बारे में पांड्या से भी बातचीत की गयी है वह लगातार दो प्रारूप खेल पाएंगे या नहीं. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी उनके इसी सवाल के जवाब पर निर्भर करती है. इसके अलावा BCCI पदाधिकारियों के द्वारा इस बात पर भी चर्चा की गयी है कि तिन अलग-अलग प्रारूपों के लिए तिन अलग-अलग टीमों को लेकर तिन अलग- अलग कप्तान या सफ़ेद गेंद का एक और लाल गेंद का एक कप्तान हो सकता है.
ऐसी ही अन्य खबरे पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूलें।