वॉनर ऐतिहासिक सैकड़ा जड़ते ही गावस्कर-स्मिथ के क्लब में शामिल, ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें ओपनर
ओपनर डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग-टेस्ट में शतक ठोक दिया है। उन्होंने लंबे समय बाद रेड-बॉल फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेरा है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेल जा रहा है। पहले दिन 32 रन बनाने वाले कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को अपना सकैड़ा कंप्लीट कर लिया। उन्होंने अपने करियर के 100वें टेस्ट में 25वां शतक लगाया। वह 100वें टेस्ट और 100वें में वनडे शतक बनाने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर हैं। वहीं, वॉर्नर 100वें टेस्ट में शतक ठोकने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर हैं। टेस्ट में वॉर्नर का बल्ला लंबे समय से खामोश था। उन्होंने तीन साल बाद रेड-बॉल फॉर्मेस में सेंचुरी बनाई है।
वॉर्नर ऐतिहासिक सैकड़ा जड़ते ही पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाजों के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं। वह 25 शतक मारने वाले वाले पांचवें टेस्ट ओपनर बन गए हैं। लिस्ट में पहला नाम भारत के पूर्व ओपनर सुनील गावस्कर का है, जिन्होंने अपने करियर में 33 सेंचुरी जड़ी। उनके बाद फेहरिस्त में पूर्व इंग्लिश ओपनर एलेस्टर कुक (31) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन (30) हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ (27) चौथे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन खेल का आगाज 45/1 के स्कोर से किया। मार्नस लाबुशेन (14) सस्ते में रनआउट होकर पवेलियन लौटे। वह अपने पहले दिन के निजी स्कोर में 9 रन ही जोड़ सके। लाबुशेन के जाने के बाद वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के बखूबी मोर्चा संभाला और दक्षिण अफ्रीका को खुश होने का कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने मेहमान गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे सेशन का खेल समाप्त होने तक 200 के पार पहुंचाया। टी ब्रेक के समय मेजबान टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे।