शादी में दुल्हन को बिंदास डांस करते देख दूल्हा शर्म से हुआ पानी पानी, देखे यह वीडियो
शादियों का सीजन चल रहा है यह बात तो सभी जानते हैं शादियों में हो रहे डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो जाता है आज कल शादी में दुल्हन का डांस करना तो आजकल ट्रेंड बन गया है, आजकल दुल्हन अपनी शादी में डांस करती हुई देखी जाती है। कभी स्टेज तक जाते हुए और लेडीज संगीत में तो धमाल मचाते हुए भी आपने देखा ही होगा, एक समय था जब दुल्हन शर्माती थी और दूल्हा बिंदास नजर आता था। लेकिन आज के इस वीडियो में आपको ठीक इसका उल्टा देखने को मिलेगा जहां दुल्हन बिंदास डांस करते हुए नज़र आ रही है और दूल्हा शर्माता हुआ नजर आ रहा है,तो आइए दिखाते हैं वीडियो……….
स्टेज पर दुल्हन ने दूल्हे का हाथ पकड़ कर किया डांस,दूल्हा शर्मा गया aestheticedit
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का माहौल है और स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन नजर आ रहे हैं जहां दुल्हन स्काई ब्लू कलर का लहंगा और हैवी ज्वैलरी पहने बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है,और सूट बूट में सजे अपने दूल्हे के साथ बेहद खूबसूरत डांस करती हुई नजर आ रही है, दुल्हन बिना शर्माए और बिना किसी की परवाह किए दूल्हे का हाथ पकड़कर कभी कंधे पर हाथ रख कर,तो कभी दूल्हे की गोद में बैठकर,तो कभी दूल्हे दूल्हे के साथ चिपक कर हर तरह के डांस स्टेप्स करती नज़र आ रही है,जिसे देख दूल्हा तो शर्मा जा रहा है लेकिन दुल्हन बिल्कुल निडर और बिना किसी हिचकिचाहट के डांस करती नजर आ रही है,वहीं बेचारा दूल्हा शर्म से पानी पानी हुए जा रहा है,वह लोगों से नजरें भी नहीं मिला पा रहा वह डांस भी खुलकर नहीं कर पा रहा जिससे लोग उसके हिचकिचाहट को भलीभांति समझ रहे हैं।
वीडियो देखें
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर @anamika943 ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है जिस पर अब तक 2 लाख से अधिक व्यूज़ और 5 हज़ार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं,लोग इस वीडियो को देखकर अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आए,बात करें अगर डांस की तो लोगों को दुल्हन का डांस काफी पसंद आ रहा है।