श्रेयस अय्यर ने अपने आलोचकों के मुंह पर लगाया ताला, कहा, शॉर्ट बॉल को लेकर बवाल बाहरवालों का मचाया हुआ
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का मानना है कि बाहरवालों ने शॉर्ट गेंद को लेकर ज्यादा बवाल मचाया। अय्यर ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर आलचकों को चुप कराया।
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कुछ यादगार पारियां खेल चुके श्रेयस अय्यर के लिए साल 2022 मिला-जुला रहा। 2017 में डेब्यू करने वाले अय्यर अभी तक भारत के लिए कुल सात टेस्ट, 39 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। अय्यर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, पिछले करीब एक साल में शॉर्ट गेंद पर उनका आउट होना उनके लिए जैसे गले की हड्डी बन गया। तमाम क्रिकेट पंडितों ने इस पर अपनी राय दी, हाल में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर लौटे अय्यर ने अब इस पर खुलकर बात की है। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शॉर्ट बॉल पर आउट होने को लेकर बाहरवालों ने ज्यादा दिक्कतें खड़ी कीं।
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कुछ यादगार पारियां खेल चुके श्रेयस अय्यर के लिए साल 2022 मिला-जुला रहा। 2017 में डेब्यू करने वाले अय्यर अभी तक भारत के लिए कुल सात टेस्ट, 39 वनडे और 49 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। अय्यर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं, पिछले करीब एक साल में शॉर्ट गेंद पर उनका आउट होना उनके लिए जैसे गले की हड्डी बन गया। तमाम क्रिकेट पंडितों ने इस पर अपनी राय दी, हाल में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर लौटे अय्यर ने अब इस पर खुलकर बात की है। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शॉर्ट बॉल पर आउट होने को लेकर बाहरवालों ने ज्यादा दिक्कतें खड़ी कीं।
अय्यर ने कहा, ‘यह दिक्कत बस बाहर वालों द्वारा खड़ी की गई थी। कई बल्लेबाज इस तरह के फेज से गुजरते हैं जब वह किसी खास अंदाज में लगातार आउट होते हैं। मुझे लगता है कि मैं उस फेज से गुजर रहा था। इसके बाद बाहरी लोगों ने मुझे निशाना बनाया। मैं बस उन लोगों को गलत साबित करना चाहता था। बस एक दिन मैंने यह डिसाइड किया कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं ऐसा शख्स हूं जो वर्तमान में रहना पसंद करता है। मुझे अपनी क्षमता और स्किल्स पर काम करना अच्छा लगता है।’