Bigg Boss 16 Promo: अर्चना गौतम ने फेंका गर्म पानी से भरा बर्तन, भड़के विकास
Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 के प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्चना गौतम इस बार विकास से भिड़ गईं। किचन में उन दोनों के बीच लड़ाई हुई। वीडियो में दिखाया गया कि घर के कैप्टन का चुनाव भी होना है।
बिग बॉस 16 में सोमवार को कुल 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए। घर में इस वक्त 13 सदस्य हैं। नॉमिनेशन में विकास मानकतला, प्रियंका चौधरी, निम्रत कौर, सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट, श्रीजिता डे और टीना दत्ता हैं। इसके बाद घर में एक नए मेहमान की एंट्री हुई। पहली बार घर में एक पालतू कुत्ता पहुंचा। जिसके साथ घरवाले मस्ती करते दिखाई दिए। शो का नया प्रोमो आया है। वीडियो में दिखाया गया है कि अर्चना गौतम और विकास एक दूसरे से भिड़ गए। अर्चना जहां अपनी बातों से सभी को हंसाती रहती हैं वहीं वह पंगे लेने में भी कम नहीं हैं। अब उनकी लेटेस्ट लड़ाई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे विकास के साथ हुई।
कौन बनेगा अगला कैप्टन
कंटेस्टेंट ने रखी अपनी बात
अब्दू जैसे ही स्टेज पर आते हैं वह कहते हैं, स्वागत नहीं करोगे हमारा। आगे अब्दू कहते हैं, कप्तान को फेयर रहना चाहिए और मैं तो पहले से फेयर हूं। फिर शिव स्टेज पर आते हैं मराठी में अपनी बात रखते हैं। इसके बाद एमसी स्टैन का नंबर आता है। स्टैन ने कहा, तुम लोगों को जिसको भी वोट देने का है उसको दो लेकिन मेरे को हार मांगता, मेरे को जीतने के बाद वो फूलों का हार मिलता है ना, मेरे को वो मांगता।
अब ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि कौन सा कंटेस्टेंट घर का अगला कैप्टेन बनेगा।