ओपनिंग डे के कलेक्शन से ही साफ हो गया था कि ‘सर्कस‘ सुस्त रहेगी। ऐसे में जब वीकडेज की शुरुआत हुई तो ‘सर्कस‘ बुरी तरह पिट गई। चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी भरकम गिरावट देखी गई।

फिल्म ‘सर्कस‘ का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र होगा ये तो रोहित शेट्टी ने बिल्कुल भी नहीं सोचा होगा। रोहित शेट्टी ने कोरोना काल के बाद पहली हिट ‘सूर्यवंशी‘ दी थी। अब 2022 के अंत में उनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन ‘सर्कस‘ को दर्शकों ने बिल्कुल नकार दिया। ओपनिंग डे के कलेक्शन से ही साफ हो गया था कि फिल्म सुस्त रहेगी। ऐसे में जब वीकडेज की शुरुआत हुई तो ‘सर्कस‘ बुरी तरह पिट गई। चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी भरकम गिरावट देखी गई

इतने करोड़ का रहा कलेक्शन
‘सर्कस‘ को समीक्षकों से भी खराब रिव्यूज मिले थे। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 60 फीसदी कम रहा है। हालांकि यह शुरुआती आंकड़ा है। शुक्रवार को फिल्म ने 6.25 करोड़, शनिवार को 6.40 करोड़ और रविवार को 8.20 करोड़ कलेक्शन किया। तीन दिन में ‘सर्कस‘ ने 20.85 करोड़ जुटा लिए। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म सोमवार को 2.50 से 2.60 करोड़ के बीच कमाई करने में सफल रही। इस तरह चार दिन में फिल्म का बिजनेस लगभग 21.25 करोड़ हो गया है।

‘अवतार 2‘ और ‘दृश्यम 2‘ से सामना
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त हॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर‘ लगी हुई है। फिल्म भारत सहित दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इससे भी ‘सर्कस‘ के कलेक्शन पर असर पड़ा है। वहीं अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2‘ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी है।

रोहित शेट्टी की सबसे खराब फिल्म
‘सर्कस‘ की कमाई इतनी कम रही है कि पिछले 10 सालों में यह रोहित शेट्टी की सबसे खराब फिल्म साबित हुई। ‘सर्कस‘ में रणवीर सिंह, वरुण शर्मा डबल रोल में हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों में पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडिज, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा और मुकेश तिवारी हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने स्पेशल डांस नंबर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *