सूर्या जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो उनकी ओर एक पेपर प्लेन आया। सूर्या इस बात से गुस्सा नहीं हुए बल्कि उन्होंने उस प्लेन को उठाया और बच्चों के अंदाज में फूंक मारकर दर्शकों की ओर वापस फेंका।

भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले के दौरान मस्ती के मूड में दिखे। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मैच के दौरान ‘पेपर प्लेन’ के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, फैंस अकसर इस तरह की चीजें मैदान पर लेकर आते हैं। सूर्या जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो उनकी ओर भी एक फैन ने ऐसा प्लेन छोड़ा। सूर्या इस बात से गुस्सा नहीं हुए, बल्कि उन्होंने उस प्लेन को उठाया और बच्चों के अंदाज में फूंक मारकर वापस दर्शकों की ओर फेंका। आप 

सूर्या ने मैच के दौरान पकड़े दो लाजवाब कैच

जिस तरह सूर्या इस वीडियो में पेपर प्लेन उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं उसी अंदाज में उन्होंने मैच के दौरान एक नहीं बल्कि दो हवाई कैंच पकड़े। मैच के पहले ही ओवर में स्लिप पर तैनात SKY ने सबसे पहले कप्तान हार्दिक पांड्यी की गेंद पर फिन एलन का कैच लपका। इसके बाद तीसरे ओवर में हार्दिक की गेंद पर उन्होंने कुछ इसी अंदाज में ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सूर्या की इस लाजवाब फील्डिंग के चलते ही मेहमान टीम ने महज 7 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे।

बात मुकाबले की करें तो हार्दिक पांड्या ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया ने शुभमन गिल के नाबाद शतक के दम पर बोर्ड पर 234 रनों का विशाल स्कोर लगाया।गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली।

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ही ढेर हो गई। हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 4 तो अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 सफलताएं मिली। न्यूजीलैंड को लिमिटेड ओवर सीरीज में धूल चटाने के बाद भारत को अब 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच की टेस्ट सीरीज और तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *