India vs Sri Lanka 2nd T20I: क्या युजवेंद्र चहल को हार्दिक पांड्या करेंगे टीम से बाहर? जानें वसीम जाफर का जवाब
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में स्पिनर युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक रही थी। पहले दो ओवर में 26 रन लुटाने के बाद यह स्टार स्पिनर अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं कर पाया था।
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 में स्पिनर युजवेंद्र चहल की परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक रही थी। पहले दो ओवर में 26 रन लुटाने के बाद यह स्टार स्पिनर अपने कोटे के चार ओवर भी पूरे नहीं कर पाया था। हालांकि उस मुकाबले को टीम इंडिया ने 2 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी। सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले चहल के टीम में चयन पर सवाल उठने लगे। क्रिकेट के गलियारों में बातें होने लगी कि क्या युदवेंद्र चहल को बाहर कर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। दरअसल, सुंदर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं। जब यह सवाल भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा फैसला होगा।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए जाफर ने कहा ‘वाशिंगटन सुंदर के लिए युजवेंद्र चहल को बाहर करना एक बड़ा फैसला होगा क्योंकि मेरा मानना है कि अंतिम एकादश में कलाई का स्पिनर होना चाहिए। भले ही सुंदर अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी पावरप्ले गेंदबाजी के कारण टीम को संतुलन प्रदान करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि चहल जैसा गेंदबाज जिसने हर बार टीम में अपना योगदान दिया है उसे एक खराब मैच के बाद बाहर किया जाना चाहिए। मुझे लगता है कि उस बदलाव पर विचार करना जल्दबाजी होगी।’
वहीं जब दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में अन्य बदलावों के बारे में उनसे पूछा गया तो जाफर ने कहा कि अगर अर्शदीप सिंह खेलने के लिए फिट हैं तो वह टीम में जरूर अपनी जगह बनाएंगे। उनके आने से गाज हर्षल पटेल पर गिर सकती है।
जाफर ने आगे कहा ‘अगर अर्शदीप उपलब्ध होता है तो मुझे लगता है कि वह प्लेइंग इलेवन में वापस अपनी जगह बनाएंगे। हो सकता है कि हर्षल पटेल की जगह उन्हें मौका मिले। हर्षल पटेल के लिए पहला टी-20 अच्छा नहीं रहा था। लेकिन इसके अलावा मुझे प्लेइंग इलेवन में और कोई बदलाव नजर नहीं आता।’
बता दें, संजू सैमसन पहले टी20 में चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वसीम जाफर का यह बयान संजू सैमसन के सीरीज से बाहर होने से पहले का है।
दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI- ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी/ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शीदप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल